पैनेशिया हॉस्पिटल में हिस्‍सेदारी को लेकर फिर हुई जबरजस्त भिड़ंत

पैनेशिया हॉस्पिटल में हिस्‍सेदारी को लेकर फिर हुई जबरजस्त भिड़ंत

गोरखपुर (संजय शिलांकुर)।में एक निजी अस्‍पताल की हिस्‍सेदारी को लेकर लम्‍बे समय से चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्‍हें अपने साथ कैंट थाने ले गई है।

पुलिस के पहुंचते ही हॉस्पिटल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विवाद में शामिल कुछ  लोगों ने इधर-उधर भागने की कोशिश की जिन्‍हें पुलिस ने पकड़ लिया।

इस दौरान छात्रसंघ चौराहे के पास सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम जैसी स्थिति हो गई थी। शहर के छात्रसंघ चौराहा स्थित होप पैनेसिया हॉस्पिटल में हिस्‍सेदारी को लेकर लम्‍बे समय से विवाद चल रहा है।

दो साल पहले इसे लेकर एक डॉक्‍टर पर हमला भी हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक पक्ष के लोग हॉस्पिटल में अचानक पहुंच गए।

उन्‍होंने हॉस्पिटल की व्‍यवस्‍था को अपने हाथ में लेने की कोशिश की। निदेशक मंडल के अन्‍य सदस्‍यों को इसकी जानकारी हुई तो वे भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

दोनों पक्षों के कुछ प्रमुख और शहर के संभ्रांत लोगों को पुलिस अपने साथ कैंट थाने ले गई। फिलहाल थाने पर पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है।

यह विवाद पहले से न्‍यायालय में भी विचाराधीन है लेकिन पिछले कुछ समय से बार-बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ जा रहे हैं।