बहराइच
प्रवासी श्रमिकों को योग्यता व क्षमता के अनुसार मिलेगा रोजगार
काउन्सलिंग के लिए निर्धारित की गयी तिथियाॅ
बहराइच (ब्यूरो): कोविड-19 की महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में लागू लाॅक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों से जनपद में लौटे प्रवासी श्रमिकों को उनकी क्षमता एवं योग्यता के अनुसार रोजगार/स्वरोजगार प्रदान किये जाने के उद्देश्य से उन्हें मार्गदर्शित करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं पंजीकरण किये जाने हेतु जनपद स्तर पर विकास भवन एवं विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग निर्धारित तिथियों में कैरियर काउन्सलिंग की जायेगी। विकास खण्ड वार आयोजित होने वाले काउन्सलिंग तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए विकास भवन में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जिसका मो. नम्बर 9161066193 एवं 9264976754 है।
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय चित्तौरा एवं रिसिया में 13 एवं 14 जुलाई को, हुजूरपुर एवं कैसरगंज में 15 एवं 16, पयागपुर एवं विशेश्वरगंज 20 व 21, फखरपुर व जरवल 22 व 23, तेजवापुर एवं महसी 27 व 28, शिवपुर व बलहा 29 एंव 30 जुलाई तथा मिहींपुरवा एवं नवाबगंज में 05 एवं 06 अगस्त को प्रवासी श्रमिकों की काउन्सलिंग की जायेगी। जनपद स्तर पर विकास भवन तथा विकास खण्ड कार्यालयों में स्थापित हेल्प डेस्क पर निर्धारित तिथियों में पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक काउन्सलिंग की जायेगी।
चैहान ने यह भी बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत प्रवासियों की काउन्सलिंग के लिए 17 एंव 18 जुलाई व न.पा.परि. नानपारा के प्रवासियों के लिए 24 व 25 जुलाई तथा नगर पंचायत रिसिया के प्रवासियों के लिए 31 जुलाई तथा जरवल के प्रवासियों के लिए काउन्सलिंग की तिथि 07 अगस्त 2020 निर्धारित है। नगरीय क्षेत्रों में आये हुए प्रवासियों की काउन्सलिंग विकास भवन में आहूत की जायेगी।