प्रा. विद्यालय पड़रिया थाना छावनी के पास एक व्यक्ति के पास से 40 लीटर अपमिश्रित शराब हुआ बरामद,गिरफ्तार कर भेजा जेल
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया थाना छावनी के पास एक व्यक्ति के पास से 40 लीटर अपमिश्रित शराब हुआ बरामद,गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती आर0 के0 सिंह के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस के द्वारा मुखबीर की सूचना पर प्राथमिक विद्यालय पड़रिया थाना छावनी के पास बाइक से आते हुए एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 40 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुआ उक्त व्यक्ति को 60 ex एक्ट व धारा 272 ipc के तहत गिरप्तार कर मौके पर फर्द तैयार की गई गिरप्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2020 धारा 60 ex एक्ट व धारा 272 ipc पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- रमेश पुत्र सिताउ निवासी छतौना थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 28 वर्ष करीब गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण 1- अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी विक्रमजोत थाना छावनी 2- hc हंसनाथ मिश्रा
3- ct काशीनाथ 4- ct इंद्रजीत पासवान 5- ct रविशंकर गौंड़ चौकी विक्रमजोत थाना छावनी बस्ती।