फर्जी एनजीओ का कार्यकर्ता बन शिक्षक भर्ती के नाम पर जालसाजी, दो गिरफ्तार

 

न्यूज संवाददाता मृत्युंजय मिश्रा
महराजगंज
महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र के ग्राम बगही में मंगलवार को शिक्षक भर्ती के नाम पर धनउगाही करते एक युवती व एक युवक को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़ लिया। आरोप है कि दोनों एक एनजीओ का कार्यकर्ता बताकर ग्रामीणों को अपने भ्रमजाल में लेकर धनउगाही कर रहे थे।
बगही गांव में मंगलवार को आए एक युवती व एक युवक ने अपने को एक एनजीओ का कार्यकर्ता बताया और ग्रामीणों को झांसा में लिया। इन दोनों ने सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए एक-एक हजार रुपये की मांग की। दोनों सिसवा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार इस गांव के दस लोगों से ये दोनों एक-एक हजार रुपये पहले ही ले चुके हैं। इन्ही लोगों से अब शेष दो-दो हजार रुपये की वसूली करने दोनों आए थे। इस बीच ग्रामीणों को अहसास हुआ कि इनके साथ ठगी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने ले गई।

बगही गांव में नौकरी देने के नाम पर रुपये वसूली कराने वाले एक महिला व एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शुभनारायण दूबे, एसओ कोठीभार