Uncategorized
फर्जी रिपोर्टिंग के दम पर हो रही थी नगर पंचायत कोइरीपुर में विरोध की राजनीति
सुलतानपुर
लम्भुआ, कोइरीपुर
खबर सुनने में अटपटी जरूर लगेगी लेकिन राजनीति का स्तर कुछ ऐसा ही हो चला है कि अब फर्जी रिपोर्टिंग के आधार पर कोइरीपुर में बन रहे एक डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया जा रहा है. *स्थानीय लोगों का तो ये भी कहना है कि विरोध भी ऐसे लोग कर रहे हैं जो खुद अपने कार्यकाल में मानक के अनुरूप कार्य नहीं करवा पाए थे.* बता दें कि लोगों का इशारा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि कासिम राइन की तरफ है. जानना जरूरी है कि *जिस वक्त कासिम राइन चेयरमैन प्रतिनिधि हुआ करते थे उस वक्त नगर में विकास कार्यों की ऐसी झड़ी लगी थी कि लगभग हर काम को एक से ज्यादा बार कराना पड़ा था. जिसे लोगों ने पैसे की बर्बादी की संज्ञा दी थी.* इतना ही नहीं लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि आज हो रहे विकास कार्यों का विरोध वो लोग भी कर रहे हैं जो कासिम राइन के चेयरमैन प्रतिनिधित्व के समय खामोश हुआ करते थे.
*फ़िलहाल लोकतंत्र में विरोध करना जरुरी है लेकिन विरोध का स्तर इतना गिर गया है कि फर्जी रिपोर्टरों का सहारा लिया जा रहा है.*