Uncategorized
फिर एक ट्रक चालक की लापरवाही ने ली युवक की जान
राजधानी लखनऊ थाना जानकीपुरम से चंद कदमों की दूरी पर ट्रक चालक की चपेट मे आकर हुई बाइक सवार युवक की मृत
मौके पे ट्रक चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था परंतु कुछ दूरी पर राहगीरों ने दौड़ा कर चालक को पकड़ा तथा उस पर आम जनता का आक्रोश फूटा
जानकीपुरम si आरिफ रजा व उनकी टीम ने चालक को बचाया तथा अपनी गिरफ्त में लिया
जनता बनी दर्शक
मौके पर पहुंचे पत्रकार ने दिया इंसानियत का परिचय और दिखाया साहस
जी हां को बताते चलें कबरिंग के दौरान पहुंचे पत्रकार कुमार नंदन पाठक (जी जी न्यूज़ लाइव ) तथा si राजेश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, जहीर खान ,शीलू ने इंसानियत का परिचय देते हुए आनन फानन में बिना समय व्यर्थ किए तथा एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही सरकारी गाड़ी में युवक को टामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया
मृतक के घर वालों ने थाने पर तहरीर दी है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी है
पत्रकार जुबेर अहमद