Uttar Pradesh
फैजाबाद दीपावली क्राफ्ट बाजार का हुआ भव्य उद्घाटन
फैजाबाद:. दीपावली क्राफ्ट बाजार एवं ग्रामोद्योग हैंडलूम मेला शीशमन गार्डन, देवकाली तिराहे, फैजाबाद का उद्घाटन हुआ। इस मेले की शोभा बढ़ाते हुए भदोही की कालीन ,सीतापुर का बेडशीट चद्दर ,कंबल ,जयपुर की कुर्ती, साड़ियां, बेबी सूट, फर्नीचर, बनारसी साड़ी कोलकाता की साड़ियां ,हरदोई की शूटिंग सेटिंग, दिल्ली व मुंबई फैंसी कॉस्मेटिक, ज्वेलरी ,आयुर्वेदिक औषधियां, प्रतापगढ़ का अचार मुरब्बा, मेरठ का खादी ग्रामोदय, खादी की दुकानें उपलब्ध है आयोजक भागवत प्रसाद गोस्वामी ने बताया दीपावली से पहले इस मेले का आयोजन किया गया है जिसमें फैजाबाद वासियों को दीपावली से पहले कम रेट में घरेलू सामान उपलब्ध हो सके यह मेला 5 नवंबर तक चलेगा..