LUCKNOW
बच्चियों ने किया नाम रोशन
रामकिशोर कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने दिखाया दमखम स्कूल में किया टॉप इंटर में वन्दना यादव 87.6 दूसरे नंबर पर कपिल वर्मा 84.8 तथा हाई स्कूल में प्रदीप कुमार 82.5 दिव्यांशी पाल61.1है ये सभी बच्चे स्कूल में टॉप किया स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि मेरे स्कूल का रिजल्ट 100 परसेंट गया है ये सभी बच्चे हमारे देश का भविष्य है आगे भी बहुत आगे तक जायेगे मेरे स्कूल का नाम रोशन होगा ।बायो से रिदा जुबेर ने 58.2 परसेंट हासिल कर के अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन किया पत्रकार जुबेर अहमद