बदायूं
बदायूँ चौकी इंचार्ज अनूप सिंह नें से बचाई बेजुबान की जान
रिपोर्ट आकाश सक्सेना।
बदायूं : अंबेडकर छात्रावास के पास स्थित नाले में एक गाय खाने की तलाश में अचानक नाले में गिर गई जिससे वह जान बचाने को झटपटाने लगी
वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने गाय को गिरते हुए देख लिया था जिसकी सूचना स्थानीय चौकी जवाहरपुरी पर दी तत्काल मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पहले तो लोगों की सहायता से जेसीबी के आने से पहले रस्सी द्वारा निकालने की कोशिश की गई लेकिन जब वह नहीं निकल सकी तब तत्काल मौके पर पहुंची जेसीबी की सहायता से गाय को निकाला गया उसके बाद चौकी इंचार्ज अनूप सिंह की सहायता से गाय को स्वच्छ पानी से कीचड़ को धोकर हरी घास चारा इत्यादि खिलाकर गाय को छोड़ दिया गया बेजुबान जानवर के प्रति उनके लगाव को देखकर पुलिस के प्रति लोगों की राय भी बदली बदली नजर आई लोग वहां कह रहे थे कि हर पुलिसकर्मी एक सा नहीं होता उनके मन में भी अपना कर्म करने का जज्बा होता है लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं