बदायूं
बदायूँ फर्ज की खातिर टाली पुलिसकर्मी राहुल एवं प्रणव नें शादी
रिपोर्ट आकाश सक्सेना
संवाददाता बदायूँ उत्तर प्रदेश।
बदायूँ।यूपी में कोरोनावायरस (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन जारी है। ऐसे समय में यूपी पुलिस पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना फर्ज निभा रही है। लॉकडाउन में ड्यूटी को देखते हुए पुलिसकर्मी अपनी शादी कैंसिल कर रहे हैं। यूपी के जिला बदायूँ में तैनात पुलिसकर्मी लॉकडाउन में ड्यूटी के चलते अपनी शादी कैंसिल कर रहे हैं। बदायूँ जिले के शहर में थाना कोतवाली पर पर तैनात एसआई राहुल पुंडीर की शादी 28 अप्रेल को होना तय हुआ जिसका जिक्र उन्होंने आज किया कि उन्होंने अपनी शादी टाल दी है। वहीं सिविल लाईन थाने पर तैनात एसआई प्रणव कुमार ने भी अपनी शादी 17 अप्रेल को होनी थी फ़िलहाल टाल दी है अब स्थिति सामान्य होने तक दोनों पुलिस कर्मी ने अपनी शादी टाल दी हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कोरोना से देश संकट में है। शादी तो बाद में भी हो जाएगी मगर इस समय ड्यूटी जरूरी है।
प्रणव कुमार एवं राहुल पुंडीर का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद शादी करेंगे। इस समय ड्युटी जरूरी है।
एसआई प्रणव कुमार इन दिनों covid19 के कंट्रोल रूम पर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ ड्यूटी कर रहें है तो वहीं एसआई राहुल पुंडीर थाना कोतवाली में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है।