बदायूं
बदायूँ शाखा प्रबंधक की मेहनत सेपीएनबी बैंक सिविल लाईन शाखा हुई,वातानुकिलित एवं हुआ आधुनिकीकरण
संवाददाता आकाश सक्सेना
बदायूँ 18 जुलाई 2019।
आज जिला बदायूँ में जिले की अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शहर बदायूँ की सिविल लाइंस शाखा का वातानुकूलित एवं आधुनिकीकरण होने के उपलक्ष्य में फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया ,शहर में गुरुवार को शहर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का वातानुकूलित,एवंआधुनिकीकरण का शुभारंभ बदायूँ जिले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख पी.के जैन द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
पंजाब नेशनल बैंक हमेशा ग्राहक सेवा के।संकल्पना के अनुरूपकृत संकल्पित भाव से ततपर रहा है,ग्राहकों के आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु इनके मांग के अनुरूप जनपद बदायूँ के पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य साखा कार्यालय सिविल लाइंस बदायुं की भवन का आधनिकीकरण पूर्ण वातानुकूलित भवन ग्राहकों को समर्पित किया,इस उपलक्ष्य में माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री दिनेश कुमार सिंहद्वारा भवन फीता काटकर उद्धघाटन किया गया,इस उपलक्ष्य में पंजाब नेशनल बैंक के बरेली मंडल के मंडल प्रमुख श्री पीके जेनएवं अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री श्याम पासवान उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संयोजन शाखा प्रबंधक श्री संदीप कुमार यादव,द्वारा किया गया जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद बदायूँ में बैंकों के द्वारा ग्राहकों को आधुनिक सुविधाए दिए जाने पर प्रसन्न्ता व्यक्त की,एवं सभी से आह्वाहन किया आओ हम सभी मिलकर हर छोटी से छोटी विकासोनुमुख क्रिया को आगे बढ़ाएजिससे जनपद बदायूँ का नाम राष्ट्रीय पटलपर लिया जा सके।सभी ग्राहकों एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं साथ ही बैंक द्वारा चलाये जा रहेडिजिटल अभियान के तहत ग्राहकों को।क्रेडिट कार्ड एवं मोबाइल बैंकिग की सुविधाएं अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया इस अवसर पर महोदय द्वारा स्वयं के उपयोग हेतु डेबिट कार्ड का मौके पर उपयोग किया गया,इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री पीके जैन सभी ग्राहकों को बैंक द्वारा दिये जा रहे,सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कहा गया एवं सभी अधिकारियों को इस उपलक्ष्य में आज के डिजिटल अभियान में अधिक से अधिक ग्राहकों को डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,मेटलाइफ सुरक्षा,मैक्लेंम योजनाओं का लाभ ग्राहकों को देना सुनिश्चित कराएं,अंत मे श्री संदीप कुमार यादव शाखा प्रबंधक द्वारा सभी अधिकारियों एवं ग्राहकों का कृतज्ञता व्यक्त करते हुए।धन्यवाद ज्ञापन किया गया।