बल्दीराय पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 

सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह सहयोगियों के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर ने सूचना दी कि एक शातिर अपराधी धूनी मेला मोड़ पर खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित शिवकुमार पुत्र रामलाल निवासी ऊँचा,भवानीपुर को मय अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।