
बसहियां उर्फ कप्तानगंज टोला( बभनौली) कुशीनगर के ग्राम प्रधान भगवंत गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता नही दे रहे सफाई पर ध्यान,
बसहिया ग्राम सभा के लोग जब नाली का प्रस्ताव लेकर काफी लोग गए तो प्रधान ने कहा कि हम नहीं बनवा पाएंगे और उन्होंने यह कहा कि जो करना है वह करो नाली को सफाई नहीं करवाएंगे और नाली नही बनाएंगे और सफाई कर्मी को भी प्रधान जी ने डांट दिए हैं कि सफाई नहीं होगी मोहल्ले वाले 1 महीने से परेशान हैं जब मोहल्ले वाले अपनी प्रस्ताव लेकर प्रधान जी के पास जाते हैं तो प्रधान जी डांटते और फटकार तेऔर गाली भी दे कर खदेड़ देते हैं बताइए ऐसे में जनता कैसे रहेगी।