Uncategorized
बिद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
सूचना के बाबजूद मौके पर नहीं पहुंच पाई पुलिस
आलापुर अम्बेडकरनगर–जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के परसौली गांव में विद्युत स्पर्शाघात से 28 वर्षीय अनुसूचित जाति के युवक की मौत।परसौली गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र फिरतु धान की रोपाई करने गया था खेत।खेत में लगे विद्युत पोल के स्टेवायर मे भी प्रवाहित हो रहा था करेंट जिसकी चपेट में आ कर बुरी तरह झुलसे दिनेश की मौके पर ही हो गई मौत।सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची जहांगीरगंज पुलिस।परिजन दिनेश को ले गये जहांगीरगंज सीएचसी। जहाँ चिकित्सकों ने भी उसे किया मृत घोषित।घंटे भर से सीएचसी पर भी पुलिस के आने की बाट जोह रहे मृतक के परिजन।सीएचसी पर लगा ग्रामीणों का मजमा।