Uncategorized
बिना धन के नही हो सकेगी गरीब की मदद, अखंड नगर पुलिस की करतुत
सुलतानपुर: थाना अखंडनगर
क्षेत्र के बेहराभारी गावँ के निवासी रामसुधार की पत्नी सुदामा देवी को और उनकी तीन लड़कियाँ राधा निशा करिश्मा को उनके गांव के पड़ोसी केशरी प्रशाद,, सुग्रीव ,,सुरेश s/0 फिरतू ,,फिरतू आदि दवंगो ने 7मार्च 2018 को घर में घुसकर छेड़खानी करने लगे विरोध करने पर सुदामा देवी को केशरी सुग्रीव सुरेश ने बुरी तरह मारने पीटने लगे जिसकी सूचना पीड़ित ने थाना अखण्डनगर में सुचना दी ले अभी तक थाने के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।। प्रार्थिनी के पति राम सुधार ने पुनः थाने जाकर कार्यवाही की मांग की तो S.I अनुपम कुमार नीरज और सिपाही आयुब खान ने दवंगो के खिलाफ कर्यवाही करने के लिए मना करते हुए पैसे की मांग की ।।जहाँ भाजपा की योगी सरकार ने जनता के साथ रहने की बात करती है वहीँ अखण्डनगर की पुलिस पर योगी सरकार का कोई असर नही दिख रहा है जिससे पुलिस द्वारा प्रार्थी और लड़की को जान से मारने की धमकी दिलाने के साथ न्याय नही दे प रही है ।।