बिना मास्क वालों पर कराएं कार्रवाई: ज्वाइंट कमिश्नर

 

कोविड19 महामारी को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों संग की बैठक

देवरिया। ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर श्रीराम सरोज ने कहाकि कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध जनपद में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी सभी जागरूक हैं। कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सक्रिय भी हैं, इसके बावजूद जनपद में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो चिंताजनक है।
उन्होंने बताया है कि व्यापार जगत में भी बहुत सारे विक्रेता व्यापारी एवं ग्राहक भी बिना मास्क लगाए देखे जाते है। 15 जुलाई को जिला पंचायत भवन में हुई जिला के सभी अधिकारियों की बैठक में बिना मास्क लगाए दुकानदारों , व्यापारियों एवं बिना मास्क लगाए ग्राहकों को जागरूक करने के साथ-साथ जुर्माना लगाने को निर्देशित किया गया। शिव शक्ति गुप्ता, अखिलेश जायसवाल, जीवनलाल बरनवाल, सुरेश कमानी, पुरुषोत्तम जायसवाल, संजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, एन विश्वकर्मा, विद्यासागर जायसवाल, श्यामजी जायसवाल, सुबोध जायसवाल, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी प्रदेश, पुरुषोत्तम मरोदिया, मंटू बाबू जायसवाल, वासुदेव वर्मा जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल देवरिया आदि से मोबाइल फोन पर बात करते हुए सभी सम्मानित व्यापारियों को अपने स्तर से जागरूक करने के लिए अनुरोध किया गया।