बस्ती(रुबल कमलापुरी)। कप्तानगंज बीडीओ प्रकरण में नया मोड़ अधिकारियों से बदसलूकी धमकी सरकारी काम में बाधा गिरफ्तारी की श्रेणी में नहीं आता पहले तो काफी दबाव में दर्ज किया था मुकदमा अब आरोपी को बचाने में लगी कप्तानगंज थाने की पुलिस थानाध्यक्ष एचके उपाध्याय ने कहा मामले की जांच की जा रही गिरफ्तारी की धारा ही नहीं कैसे होगी गिरफ्तारी अधिकारी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे वहीं कप्तानगंज पुलिस पहुंच और पैसों के आगे घुटने टेक रही बीडीओ को ऑफिस में घुसकर ना केवल धमकाया गया बल्कि सरकारी कार्य में बांधा भी उत्पन्न किया गया था बीडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी करने की बजाय मामला रफा दफा करने में जुटी आरोपी और थानाध्यक्ष की खासी दोस्ती ऊपर से नेताओं का दबाव आरोपी को क्लीनचिट देने के लिए काफी पुलिस यदि ऐसे ही अधिकारियों के साथ हो रही घटनाओं में लीपापोती करती रही तो नौकरी करना होगा मुश्किल पुलिस के इस रवैया से सहज अंदाजा लगा सकते है कि गरीब को कितना मिलता होगा कप्तानगंज थाने में न्याय ऐसे ही पुलिस वाले देते है विकास दूबे जैसे लोगों को जन्म और बदनाम होता है पूरा पुलिस महकमा।