बल्दीराय,सुलतानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने मुख्यमंत्री गौशाला डेहिरयावाँ व इसौली के पशुओ के लिए पशुचारा,चूनी,चोकर व भूसा दान किया।अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह ने गौशाला के कर्मचारियो को साफ-सफाई व समय से पशुओं को भोजन व पानी देने की को कहा अपर अधिकारी ने कहा कि पशुओं की देख-भाल में कमी बर्दाश्त नही की जाएगी।जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि चूनी व चोकर दोनो गौशाला के लिये दस-दस ट्राली भूसा निः शुल्क दिया गया।उन्होने कहा कि इस महामारी में गौशालाओं में चारा व भूसा की कमी नही होने पाएगी।बेजुबानों की देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी बनती है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिह ने कहा बेजुबानों की सेवा से बड़ा और कोई पुनीत कार्य नही है।इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिह,जितेन्द्र सिह,आर.पी शुक्ला ,श्याम प्रीति,हंशराज यादव व श्रीराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।