बड़हलगंज क्षेत्र में मां ने अपने बेटे के साथ खाया जहर वही दोनों की हुई मौत।
गोरखपुर /बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को सूबेदार नगर मांझा गांव निवासी 30 वर्षीय महिला सीमा नामक एक महिला ने अपने सात वर्षीय बेटे बिट्टू के साथ जहर खा लिया। जहर खाने की वजह से मां – बेटे दोनों की मौत हो गई गौरतलब हो कि गांव के ही चंदन निषाद की पत्नी सिमा अपने 07 वर्षीय बेटे बिट्टू के साथ बुधवार की सुबह जहर खा लिया हालत खराब होने पर दोनों घर से बाहर आ गये ग्रामीणों ने उनकी हालत देख किसी तरह सीएचसी लाया जहां डॉक्टरों ने बेटे बिट्टू को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला सिमा की हालत गंभीर बताकर पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां राश्ते में ही उसकी मौत हो गई ग्रामीणों के अनुसार सिमा का पति चंदन बेंगलुरु रहकर काम करता है जबकि महिला अपने बेटे बिट्टू के साथ अपने सास-ससुर से अलग रहती है इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने बताया कि सीमा ज्यादातर अपने मायके झगहा थाना क्षेत्र के करजहां गांव में ही रहती थी सोमवार को वह अपने पुत्र के साथ मायके से गांव आई जबकि उसकी 10 वर्षीय पुत्री शीतल ननिहाल में ही रुक गई ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर कुछ बात हुई उसके बाद ही जहर खाने की घटना घटित हुई है कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने इस संबंध में बताया कि अभी तहरीर नही मिली गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है व दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।