भरखनी ब्लॉक के इसमाइलपुर मे पानी को तरस रहे ग्रामीण
भरखनी, हरदोई ( सोनू सिंह ) । एक तरफ सरकार जहां लोगों को शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने पर जोर दे रही है, वहीं भरखनी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिल्सर हिलन के लोगों के सामने सरकारी हैंडपंप खराब होने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शुद्ध पेयजल के नाम पर लगे कुछ सरकारी हैंडपंप सालो से खराब हैं , तो कुछ प्रदूषित पानी उगल रहे हैं। इससे आम जन घरों में लगे सामान्य नलों का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। भरखनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्सर हिलन के मजरा इसमाइलपुर में लगा सरकारी हैंडपंप लगभग एक बर्ष से खराब पड़े है। ग्रामीण मुलायम सिंह , नरवीर सिंह कहते हैं कि विभाग के लोग इस खराब पड़े सरकारी हैंडपंप को ठीक नहीं करा रहे हैं , कई बार शिकायत भी की गई। खंड विकास अधिकारी आश्वासन की घुट्टी पिलाकर टरका दे रहे हैं। इससे परेशान सैकड़ों ग्रामीण हैंडपंप का प्रदूषित जल पीने को मजबूर हैं।
इस सम्बंध में मुलायम का कहना है कि मैने ग्राम प्रधान से कहा तो प्रधान ने कहा पांच हजार रुपए दो नल सही करा दूंगा । इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी विद्याशंकर कटियार से बात करनी चाहि तो उनका फोन रिसीव नही हुआ ।