Uncategorized
भव्य रक्तदान शिविर आयोजित कर घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने दी 2017 को विदाई
उत्तर प्रदेश में गत वर्ष के किसी भी सामाजसेवी संस्था द्वारा सर्वाधिक 7 रक्तदानदान शिविर की प्रथा को और आगे बढ़ाते हुए 2017 में घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने 16 रक्तदान शिविर आयोजित किये ,
संस्था द्वारा नियमित रक्तदान सुलतानपुर ब्लड बैंक में किया जाता रहता है , 31 दिसम्बर को हुए रक्तदान को संस्था के सक्रिय सदस्य स्व श्री शरद शर्मा को श्रद्धाजंलि देकर समर्पित किया गया , रक्तदान करने वालो में लखनऊ हॉई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ वी के सिंह , निराला नगर सभासद सुधीर तिवारी , प्रणीत सिंह , आकाश शर्मा , सहित 51 लोग मौजूद रहे , एवम घर सुलतानपुर फाउंडेशन टीम से शिव प्रसाद वर्मा , रज्जन सिंह , अनुराग गुप्ता , हिमाँशू , हर्ष , शिवाकांत पाण्डेय , आशुतोष त्रिपाठी गौरव सिंह , शत्रुधन , रवीश , हिमांशु अग्रवाल , गरवित नीरज , उपस्थित रहे