भाकियू लोकतांत्रिक कल करेगा अनिश्चितकालीन अनशन
हरपालपुर, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर 23 जून मंगलवार को संगठन के पदाधिकारी पीड़ित किसानों के साथ तहसील मुख्यालय सवायजपुर में अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।
भाकियू लोकतांत्रिक तहसील अध्यक्ष सवायजपुर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया अरवल थाना क्षेत्र के बेड़ीजोर गांव में एक किसान की जमीन पर दबंगों ने हल्का लेखपाल वेदप्रकाश व एसआई हरेंद्र सिंह से सांठगांठ कर अवैध रूप से कब्जा कर ली है। तथा बावन ब्लाक के पकरी गांव जाने वाले मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। तथा पकरी गांव में साफ सफाई की व्यवस्था ना होने से गांव में गंदगी का साम्राज्य फैला है।इन समस्याओं को लेकर संगठन ने एसडीएम सवायजपुर को पूर्व में ज्ञापन देकर अवगत कराया था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे मजबूर होकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान के निर्देश पर 23 जून को संगठन के पदाधिकारी व पीड़ित किसान अरवल थाना में तैनात एसआई हरेंद्र सिंह व हल्का लेखपाल वेदप्रकास के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।