भाजपा कार्यकर्ता निरन्तर पहुंचा रहे राहत सामग्री

गाजीपुर

जिला संवाददाता शमीम
गाजीपुर:स्थानीय जखनियां में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिस प्रकार से लॉक डाउन प्रथम में शीर्ष नेतृत्व और जिला निर्देशन में असहाय और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे थे, उसी जोश और निरंतरता के साथ आज भी जहां भी ऐसे चिन्हित परिवार लोगों द्वारा बताए जाते हैं पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर तक मोदी कीट पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा यह वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व में अपना जाल फैलाता ही जा रहा है स्थितियां विषम होती जा रही हैं। इस विषम परिस्थिति में भी मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार इसका सामना मजबूती से कर रही है और इस रोग को रोकने के लिए अनेकों उपाय किए गए हैं। उसके साथ साथ अपने जनता का भी यह सरकार पूरा ख्याल कर रही हैं। देश के किसी कोने में कोई परिवार या परदेसी मजदूर फंसा है उसको घर तक पहुंचाने में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की अहम भूमिका लोगों के सामने दिख रही है। वह परिवार वह मजदूर विशेष ट्रेनों एवं बसों द्वारा अपने परिवार में पहुंच रहा है। ऐसे लोगों से हम कार्यकर्ता विनम्र आग्रह कर रहे हैं कि जो अपने घर पहुंच रहे हैं तो कृपया सरकार द्वारा जो गाइडलाइन है उसका पालन करें। खुद को 21 दिन कोरन टाइम कर ले। अपने परिवार से गांव से दूरी बना कर रहे जिससे लोगों में भी संदेश जाए। लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करे और जब आप 21दिन स्वस्थ रहें तब लोगों से मिलें। जिससे आपके परिवार या गांव में लोगों को आपके प्रति कोई संदेश ना रहे।क्योंकि आप जब सुरक्षित रहेंगे तो यह समाज सुरक्षित रहेगा, यह समाज सुरक्षित रहेगा तो यह देश सुरक्षित रहेगा। मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए विभिन्न सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही हैं अगर कहीं कोई किसी कारणवश सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहा है तो वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले उनकी बात संबंधित अधिकारियों को बताई जाएगी और उनका भरपूर सहयोग किया जायेगा। आज आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में तालगांव में चिन्हित परिवारों को एवं होरिलपट्टी में शिवशंकर चौहान के नेतृत्व में असहाय मजदूरों को मोदी कीट दिया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा धीरेंद्र सिंह, व्यापार मंडल के अशोक गुप्ता, आईटी सेल के प्रशांत सिंह,धर्मेंद्र कुशवाहा,सत्यम चौबे, महामंत्री पीयूष सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।