मंदिर से राम/जानकी का अष्टधातु की मुर्तियां चोरी,

मंदिर से राम/जानकी का अष्टधातु की मुर्तियां चोरी

गगहा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद

पुजारी ने गगहा थाना प्रभारी को अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

गगहा थाना क्षेत्र के बड़गो में स्थित बीती रात प्राचीन राम-जानकी मंदिर में अष्ट धातु की राम, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न व सीता जी की पांच मुर्तियां स्थापित की गयी थी। जिसकी देखरेख मन्दिर के पुजारी बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी इन्द्र नारायण तिवारी करते थे और मन्दिर पर ही निवास करते हुए मन्दिर की पूजा पाठ करते थे।
बीती रात पुजारी की बात माने तो वह भोजन करने के बाद मन्दिर के गर्भगृह व बाहर लगे चैनल में ताला बंद कर मन्दिर परिसर में ही सो गए सुबह उठे तो मन्दिर का ताला खुला हुआ था और मन्दिर से लक्ष्मण, सीता जी व शत्रुघ्न की अष्टधातु की मूर्ति गायब थी जबकि राम व भरत की मूर्ति मन्दिर में पड़ी हुई थी। जिसकी सुचना पुजारी ने 100 नं पर दी मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मन्दिर के बाहर चैनल गेट पर लगा ताला गायब था जबकि गर्भ गृह का ताला खुला हुआ था। पुलिस ने पुजारी से चाभी लेकर ताले को बन्द किया तो वह आसानी से बन्द हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मन्दिर के पुजारी पर ही संलिप्तता का आरोप लगाया पुलिस ने पुजारी को पूछताछ के लिए थाने पर लायी जहां पूछताछ कर रही है। फिलहाल गगहा पुलिस पुजारी से अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।