Uncategorized
*मजदूर एक साथ अपने हक की लड़ाई लड़ें:* सुरेंद्र प्रताप सिंह
*ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ उठाई आवाज*
लखनऊ : दैनिक मजदूरी वेतनभोगी श्रमिक ठेका प्रथा के खिलाफ एक बार फिर मुखर होने लगे हैं। प्रतिदिन की मजदूरी की राशि में वृद्धि पर जोर देते हुए उन्होंने ठेकेदारी व्यवस्था को सुधर किये जाने की भी मांग उठाई है।
लखनऊ कांट्रेक्ट लेबर्स यूनियन के बैनर तले हुए बैठक में कामगारों के शोषण का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कई वर्ष से कार्यरत मजदूर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। महंगाई की दर बढ़ने के बावजूद उनका मेहनताना नहीं बढ़ाया जा रहा। उन्होंने मजदूरों की मजदूरी 300से 400 रुपये प्रतिदिन किये जाने, ठेके व ठेकेदारो पर कार्यरत मजदूरों के का ब्योरा उपलब्ध कराये जाने, पांच लाख तक का बीमा तथा निकाले गये कामगारों को पुन: काम पर लिये जाने की भी मांग उठाई। इस मौके पर विजय प्रकास राम चन्दर मोहमद जैफ व असीस वर्मा मौजूद रहे।