मनरेगा मजदूरी दिलाये जाने को डीएम से मजदूर ने लगाई गुहार

 

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। मजदूरी का पैसा न मिलने से परेशान मजदूर ने पैसा दिलवाए जाने के लिए डीएम से लगाई गुहार कहा साहब ठेकेदार व उसके मेट ने मजदूरी करा ली है और काम कराने के बाद रुपये दे नही रहा है, साहब रुपये दिला दो वरना परिवार भूखों मर जायेगा।
आपको बताते चले कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव निरंजन पुरवा मजरा अहिरोरी निवासी जयपाल पुत्र मन्नालाल ने जिलाधिकारी हरदोई को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह पेसे से मजदूर है और बताया कि ठेकेदार दीपक सिंह निवासी परसनी थाना टड़ियावां वर्तमान निवास आवास विकास कालोनी हरदोई के मेट/सेक्रेटरी संतराम पुत्र श्री रामलाल निवासी गांव बांधा पोस्ट भडायल थाना टड़ियावां से बात चीत हुई थी उसके कहने पर हम स्वयं और हमारे 14अन्य मजदूर साथी ने हमारे साथ जाकर मजदूरी कार्य कछौना ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोनहारा मे सी सी रोड का कार्य दिनांक 16 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 तक किया है जिसके बाद पुनः सी सी मार्ग का कार्य 16 मई 2020 से 28 मई 2020 तक किया है कुल मिलाकर 21 दिन कार्य किया गया है वर्तमान में 20000 रुपया बकाया रह गया है, और जो मेरे साथ में अन्य 14 लोग गए थे जो मुझे बैठने नहीं दे रहे हैं मैंने 2 कुंटल के गेहूं बेचकर कुछ लोगों के रुपए दिए हैं बाकी अभी कई लोग के रुपए बाकी रह गए हैं इसके साथ ही हमारे द्वारा जब मेट संतराम के पास रुपए लेने जाते हैं तो वह टालमटोल करते हैं वह बगैर रुपए दिए वापस कर देते हैं और जब हम ठेकेदार दीपक सिंह के पास रुपए लेने जाते हैं तो वह कहते हैं कि हम तुमको जानते नहीं हैं और हम मजदूरों का मुख्य जिम्मेदार व्यक्ति संतराम ही है, जो पैसे देने से इंकार भी नहीं करता, और देता भी नहीं है ।टालमटोल कर रहा है, जबकि ठेकेदार से वह रुपए ले चुका है, इस महामारी की समस्या के चलते हम लोग व हमारा परिवार भूखमरी की कगार पर आ गए हैं।