Uncategorized
महिला का आरोप प्रधान पति जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर सड़क बनवा रहे
ब्रेकिंग न्यूज़ कुड़वार सुल्तानपुर ग्राम सभा सरकंडा में प्रधान पति मनोज श्रीवास्तव जो कि विकास भवन में बाबू के पद पर कार्यरत है मनोज श्रीवास्तव के ऊपर गांव की एक विधवा महिला ने आरोप लगाया है की प्रधान पति हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जा करके सड़क बनवा रहे हैं विधवा महिला राजकुमारी सिंह वाइफ ऑफ रामनरेश सिंह ग्राम सभा सरकंडा की मूल निवासी है जो कि महिला ने DM साहब SDM साहब के यहां अपनी आपबीती सुनाई उसके बावजूद भी महिला की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रधान पति अपनी दबंगई के बल पर महिला की जमीन को जबरजस्ती खुदवाकर सड़क बनवा रहे हैं महिला ने जब पूछा तो कहते हैं मनोज श्रीवास्तव तुम्हें जहां जाना हो जाओ मैं DM साहब का बाबू हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता ऐसे ही ग्राम सभा में जितनी भी कॉलोनी बनी है सारी कालोनियां पीला ईंट से बन रही है मोरंग की जगह बालू का इस्तेमाल हो रहा है और ग्राम सभा में घटिया प्रकार की सोलर लाइट लगाकर प्रधान जी पूरा नंबर 2 का खेल खेल रहे हैं महिला ने प्रधान के खिलाफ आईजीआरएस भी कर चुकी है