महेशपुर वन क्षेत्राधिकारी मोबिन आरिफ ने पीड़ित परिवार को सौंपा दस हजार का चेक

 

पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी

गोला-खीरी।महेशपुर पुर रेंजके गांव सुन्दरपुर मे पिछले हफ्ते सात जून को घास काटने गयें युवक पर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे परिजनों मे गंभीराअवस्था के चलते जिला लखीमपुर मे इलाज खे लिये भर्ती कराया गया था ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश पुर रेंज के क्षेत्राधिकारी मोबिन आरिफ हेल्का प्रभारी वन दरोगा जगदीश वर्मा व एस टी एफ के कर्मचारियों सहित पीडित सुशील पुत्र सुन्दर के घर पहुंच कर वन विभाग की दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक उसके परिजनों को सौंपा है ,जिससे उसका अच्छी तरह इलाज हो सके। वही वन क्षेत्राअधिकारी मोबिन आरिफ ने गांव के सभी लोगो से वाघ से एहतियात बरतने की हिदायत दी और अकेले खेतो पर न जाने की भी सलाह दी और वहा मौजूद ग्राम प्रधान रामकुमार व बाघ मित्रो को भी सजक रहने या बाघ की लोकेशन मिलने पर ग्रामीणो को सजक करे व फौरन ही वन विभाग को सूचित करे।