बीते कई महीनों से नहीं मिला है वेतन
सुल्तानपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटरमीडिएट कॉलेज के श्रम संविदा कर्मियों का बीते कई महीनों से मानदेय नहीं मिल रहा है। जिससे संविदा कर्मी आर्थिक रूप से बहुत परेशान हैं। मानदेय न मिलने से संविदा कर्मियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के मलिकपुर बखरा में आश्रम पद्धति इंटरमीडिएट कॉलेज स्थित है जिसमें 13 श्रम संविदा कर्मी नियुक्त हैं संविदा कर्मियों का कहना है की कई माह से मानदेय नहीं मिला है। इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात अनिल यादव ने बताया कि पिछले करीब 6 माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाख डाउन होने के कारण घर का ख़र्च तक नहीं मिल पा रहा है। विद्यालय में तैनात सभी श्रम संविदा कर्मियों का वेतन रुका है माली के पद पर तैनात मायावती ने कहा कि 6 माह से वेतन न मिलने से परिवार का खर्च और बच्चों का पालन पोषण करना दुर्लभ हो गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर विजय ने बताया कि 6 माह से मानदेय नहीं मिला है शिकायत की गई है। अभी तक कोई आश्वासन नहीं प्राप्त हुआ है माली के रूप में कार्य दयाराम ने कहा कि पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मानदेय दिलाए जाने की मांग संविदा कर्मियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य जिला समाज कल्याण अधिकारी निदेशक समाज कल्याण लखनऊ समेत कई उच्च अधिकारियों से की है इस विषय पर स्कूल के प्रधानाचार्य रतन सिंह का कहना है। कर्मचारियों के मानदेय का बिल ट्रेजरी भेज दिया गया था जो वापस आ गया है। शासन ने रोक लगी है 3 माह का मानदेय रुका है।
विनोद पाठक/ निर्वाण टाइम्स/ सुल्तानपुर