Uttar Pradesh
मासूका के चक्कर मे प्रेमी ने खाया सल्फास,हालत नाजुक

(फाइल फोटो)
(निर्वाण टाइम्स)जौनपुर/वाराणसी ।एक प्रेमी प्यार में इतना पागल होते हुए अपने प्यार का सुरूर चढ़ने में मासूका के दूर होते ही सल्फास (जहर) खा ली और अपने जान देने की योजना बना ली,हालत नाजुक होने पर परिवार के लोगो ने उसे हॉस्पिटल जौनपुर में भर्ती करवाया जहां पर हालत नाजुक होने पर वाराणसी इलाज के लिए रेफर करवाया गया जहाँ पर कुशल डाक्टरो ने प्यार में पागल प्रेमी को खतरे से बाहर किये
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जौनपुर के मडियाहू कोतवाली अंतर्गत बरजी मुकलपुर निवासी 25वर्षीय मासूका के प्यार में पागल शिवगौड़ पुत्र महेंद्र गौंड ने कल शाम 7बजे सल्फास खा लिया,मामला इतना ही था कि एक बगल की पड़ोसिनि काजल(जूही)काल्पनिक नाम नामक एक नाबालिक लड़की से शिवगौड़ को प्यार हो गया ,और 7माह पूर्व रहस्य मय तरीके से लड़की को लेकर फरार हो गया,लड़की के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन लड़की नही मिली जो 7माह बाद कल शिवगौड़ लेकर वापस अपने घर मुंबई से आया,उधर आते ही लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी होते ही लड़की के परिजन आकर अपनी मासूम पुत्री जूही को लेकर अपने घर चले गए,मासूका के जाते ही प्रेमी शिवगौड़ ने काफी गम में डूब गया और जहर(सल्फास)खा लिया,जहर खाने के बाद हालत काफी नाजुक होने लगी तो परिजनों ने तत्काल ले आकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया दिए जहां पर हालत काफी चिंता जनक होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया जहाँ शिवपुर स्थित नोवा हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर के निदेशक MD डॉ0रवि सिंह व डॉ0चंचल सिंह तथा ICU विशेषज्ञ डॉ0 जनार्दन जी ने हालत नाजुक शिवगौड़ को खतरे से बाहर करते हुए हालत को सामान्य किये जहाँ पर अब प्यार का सुरूर चढ़ने पर सल्फास खाने वाले प्रेमी शिवगौड़ की हालत खतरे से बाहर है,मामले में नोवा हॉस्पिटल ने निदेशक MD डॉ0रवि सिंह जी से पूछताछ करने पर बताये की मरीज की हालत काफी चिंता जनक थी लेकिन समय रहते हॉस्पिटल आने पर हालत को सामान्य कर लिया गया है।