भायंदर में विवेकानंद जयंती समारोह संपन्न
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय एवम मीरा भाईंदर मनपा शिवसेना नगर सेविका स्नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में विश्व गुरु स्वामी विवेकानंद जी एवम आई साहेब पूज्य जीजा माता जी की जन्मजयंती मनाई गई।भाईंदर (पूर्व) स्थित जनसेवा जनसंपर्क कार्यालय गोल्डन नेस्ट पर मनाई गई जिसमें पूजन,गीत,एवम बौद्धिक के साथ साथ आदरांजलि अर्पित की गई।शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने कहा कि हम युवकों से विश्व गुरु स्वामी विवेकानंद जी से सीख लेनी चाहिए एवम उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए जिससे देश एवम समाज का विकाश हो।