मुंबई,मनपा स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मनपा स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में सभी स्कूलों में ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला में आयोजित कार्यक्रम में बिल्डिंग इंचार्ज अजमल शाह ने ध्वजारोहण किया । संगीत शिक्षिका अरुणा चौधरी के मार्गदर्शन में बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, झंडा गीत तथा समूह गीत की सुंदर प्रस्तुति की । सभी माध्यमों के बच्चों द्वारा भाषण ,गीत, नृत्य ,नाटक प्रस्तुत किए गए। शारीरिक शिक्षण शिक्षिका शारदा कांडलगांवकर तथा जाधव ने बच्चों को सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम में भागीदारी कराई । इस अवसर पर प्रदीप पाटिल, उर्मिला त्रिपाठी ,आश्लेषा पवार, कोकिलाबेन पटेल, मनोज गणवीर, मिर्जा फैसल इमरान डॉ नागेश पांडे , श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, जनार्दन यादव, बृजेश यादव ,अख्तर सर समेत सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन पांडे ने किया।