मुंबई,महापौर चित्रकला स्पर्धा में एच पूर्व विभाग का दबदबा

महापौर चित्रकला स्पर्धा में एच पूर्व विभाग का दबदबा

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के निमित्त आयोजित महापौर चित्रकला स्पर्धा में एच पूर्व विभाग का दबदबा कायम रहा। यहां के चार बच्चों ने पुरस्कारों की सूची में अपनी जगह बनाई है। बीकेसी हिंदी मनपा शाला मैं पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा सजनी हरेराम साह तथा खेरनगर अंग्रेजी सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र आशीष कनौजिया को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पंद्रह -पंद्रह हजार रुपए मिलेंगे ।

उत्तेजनार्थ पुरस्कारों की सूची में रामकृष्ण परमहंस मार्ग मराठी शाला के छात्र लकी महादेव सूर्यवंशी तथा कालीना मनपा हिंदी शाला में सातवीं कक्षा के छात्र अकबर अली शेख का चयन किया गया है।

दोनों को पांच-पांच हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्राप्त होंगे। प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे, शिक्षानिरीक्षक रेशमा जेधिया ,चंद्रकांत भंडारे, अफसाना कलीम जिया तथा पारधी सर ने सभी विजेताओं , संबंधित मुख्याध्यापकों एवं कला शिक्षकों को बधाई दी है।