वक्तृत्व स्पर्धा में मनपा बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है । इसका एक उदाहरण मंगलवार को ,के – पश्चिम विभाग स्थित दाऊद बाग मनपा शाला में विभाग स्तरीय वक्तृत्व स्पर्धा में देखने को मिली । शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा के मार्गदर्शन तथा प्रशासकीय अधिकारी निसार खान के निर्देशन में आयोजित वक्तृत्व स्पर्धा में कुल 106 बच्चों ने भाग लिया । बच्चों को तीन समूहों में विभाजित किया गया था । माध्यम के अनुसार हर समूह के प्रथम तथा द्वितीय विजेता बच्चों को प्रशासकीय अधिकारी निसार खान के हाथों पुरस्कृत किया गया । निसार खान ने प्रतियोगिता से जुड़े समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा निरीक्षिका कासले मैडम ,क्षमा थोराट ,भाग्यश्री यादव तथा गजाला मैडम के अलावा सभी मुख्याध्यापकों ने अच्छा काम किया।