
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: सामाजिक संस्था अमर फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को भायंदर पूर्व में लॉक डाउन के चलते परेशान महिलाओं को मुफ्त में अनाज का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अमरनाथ तिवारी , कार्यक्रम के विशेष सहयोगी संतोष दीक्षित ,जयदयाल शुक्ला, साहबदीन पांडे उपस्थित रहे ।अमर फाउंडेशन के चेयरमैन अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्था इसी तरह गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त अनाज का वितरण करती रहेगी।