
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शालाओं में पढ़ने वाले करीब सवा लाख विद्यार्थी इस समय लर्न फ्रॉम होम के तहत ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में करीब 97प्रतिशत शिक्षक व्हाट्सएप, झूम, दीक्षा एप ,गूगल लिंक, टेलीग्राम, ई पाठशाला आदि के माध्यम से अपने विद्यार्थियों से जुड़े हुए हैं। इस सराहनीय अभियान के समन्वयक उपशिक्षणाधिकारी इंदर सिंह कड़ाकोटी ने बताया कि माननीय शिक्षणाधिकारी के मार्गदर्शन में महानगरपालिका की शालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी लगातार लाभान्वित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम लोग आने वाले समय के लिए भी पूरी तैयारी कर रहे हैं। नए सत्र के शुरुआत में विलंब हुआ तो भी हम बच्चों का नुकसान नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मनपा शिक्षण विभाग पूरी तरह से अपने विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है।