![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई सहार पुलिस स्टेशन के 32 पुलिस कर्मचारियों की कोरोना वायरस से ग्रस्त होने के बाद यहां का कामकाज ठप्प होता दिख रहा है। गांव जाने का इंतजार कर रहे 1870 प्रवासी मजदूरों की अर्जी लटक गई है। स्थानीय भाजपा विधायक एडवोकेट पराग अलवानी ने इस बाबत पुलिस आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों से शिकायत की है । पराग ने बताया कि 3 मई से मजदूर गांव जाने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों में अर्जी दे रहे हैं। सहार पुलिस स्टेशन की सीमा में रहने वाले करीब 2000 प्रवासी मजदूरों ने भी आवेदन पत्र दिया था , जिसमें से 130 आवेदन पत्रों को उपायुक्त परिमंडल क्रमांक 8 में भेजा गया है। जबकि शेष 1870 आवेदन पत्र अभी भी पुलिस स्टेशन में पड़े हुए हैं सहार पुलिस स्टेशन की तरफ से मनुष्य बल की कमी दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से यहां अतिरिक्त मनुष्य बल भेजने की सिफारिश की गई है। परंतु अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई है । पराग ने पुलिस आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल यहां मनुष्य बल भेजने की सिफारिश की है।