संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री ॲड. डॉ. अनिल परब के मार्गदर्शनानुसार, मुंबई के पूर्व महापौर, स्थानिक शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर के प्रयत्नों से टी. पी. एस क्रमांक 5 , सांताक्रूझ पूर्व, जाकु क्लब स्थित भूमि टॉवर तथा प्रभात कॉलोनी स्थित पार्वतीबाई चाल, सेवा नगर तथा आसपास के परिसर में कीटाणुनाशक दवाइयों का छिडकाव किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका पूजा महाडेश्वर, शाखा प्रमुख संतोष गुप्ता, शाखा संगठक अंजली जाधव उपस्थित रहे।