मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना से बचाव के लिए निजी अस्पतालों को बांटे जा रहे हैं सुरक्षा किट

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना से बचाव के लिए निजी अस्पतालों को बांटे जा रहे हैं सुरक्षा किट

गोरखपुर(राघवेंद्र दास)!। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने संयुक्त पहल तेज कर दी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन की देखरेख में मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार अब तक आयुष्मान भारत योजना और हौसला साझेदारी के अंतर्गत सूचीबद्ध 85 निजी अस्पतालों को निःशुल्क पीपीई किट, एन-95 मॉस्क और स्कैनर वितरित किया जा चुका है। अब क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन में शामिल अस्पतालों को भी निःशुल्क सुरक्षा उपकरण वितरित करने की तैयारी है।
सीएमओ ने बताया कि क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन में जुड़े 20 चिकित्सालयों को भी उपकरण दिये जाएंगे। प्रयास है कि जो भी निजी अस्पताल इमरजेंसी सेवाएं दे रहे हैं वहां संक्रमणमुक्त स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। इसी के मद्देनजर पिछले 22 मई को 157 निजी अस्पतालों को कोविड-19 इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल की रिप्रेशर ट्रेनिंग भी कराई गयी थी। जनपद में गठित इंफेक्शन प्रिवेंशन कमेटी समय-समय पर निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही भी कर रही है। निजी अस्पतालों के जरिये जनता को निर्बाध स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने निःशुल्क उपकरण निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।