मुख्यमंत्री द्वारा विदेश मंत्री को लिखा पत्र प्रकरण की जाँच करने की मांग

 

जिला संवाददाता गोरखपुर
संजय शिलांकुर

गोरखपुर:जटेपुर( उत्तरी) हाइडिल कॉलोनी के निकट थाना गोरखनाथ , निवासी रूपचंद्र कनौजिया पुत्र स्वर्गीय मोहन विगत 12 वर्षों से ज्वालीवल, सुयोक, कुवैत में काम करते थे।
विगत 30 अप्रैल को इनके मोबाइल से परिवार वालों को पड़ोसी मोहम्मद इमरान ने फोन करके बताया की रूपचंद्र की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है।
मृत्यु का खबर मिलते ही परिवार के लोगों के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा। किसी अनहोनी की आशंका में जब इस तरफ से वापस फोन मिलाया तो मोबाईल स्विच ऑफ हो गया। हैरान और परेशान घरवाले 2 मई को हिंदू युवा वाहिनी के महानगर संयोजक एवं भाजपा पार्षद ऋषि मोहन वर्मा के साथ माननीय मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिए। कैंप कार्यालय पर उपस्थित श्री द्वारका तिवारी जी ने इस संबंध मे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रकरण को संज्ञान लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विदेश मंत्री भारत सरकार, श्री एस0 जयशंकर जी को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच करा कर न्याय संगत कार्रवाई करने हेतु मांग कहा है।