मुम्बई,लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर अग्निशिखा की काव्य गोष्टी

लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर अग्निशिखा की काव्य गोष्टी

रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय

मुम्बई : नवी मुंबई के कोपर खैरणे के सेक्टर 1 में स्थित प्लाट न.74 देविका रो हाउस में 28 जनवरी 2020 की शाम को महान क्रांतिकारी और स्वाधीनता संग्राम के प्रेरणास्रोत लाला राजपत राय की पावन जयन्ती के अवसर पर नोएडा से पधारे वरिष्ठ कवि कृष्ण कुमार शर्मा जी के सम्मान में अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के तत्त्वावधान में अलका पांडेय जी के संयोजन में सुंदर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। माँ शारदा की स्तुति एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सरस्वती वंदना गीतकार रामस्वरूप साहू ने प्रस्तुत की । इस अवसर पर अलका पांडेय एवं अनीता झा ने मिलकर शाल श्रीफल से कृष्ण कुमार शर्मा का स्वागत किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्णिमा पांडेय का स्वागत सम्मान मूर्ति कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का अभीभूत कर देने वाला संचालन युवा साहित्यकार पवन तिवारी ने किया। इस अवसर पर युवा कवि समृद्ध कुमार, राम गर्ग, रमाशंकर यादव, सुशीला पाल जी, ओम प्रकाश पांडेय , ओम प्रकाश सिंह , भारत भूषण शारदा , राम स्वरूप साहू , विश्वम्भर दयाल तिवारी , अनीता झा , आभा झा , शारदेन्दु झा , कुलदीप सिंह , त्रिलोचन सिंह अरोरा , अभिलाज , अलका पांडेय , पूर्णिमा ने अपनी रचनाएँ सुनाकर वाहवाही लूटी। कृष्ण कुमार के गीतों ने सबका मन मोह लिया। सुशीला पाल ने आभार व्यक्त किया। उसके बाद अल्पाहार और चाय की चुस्कियाँ लेकर सब एक दूसरे से विदा हुए।