
शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है योग – कृपाशंकर सिंह
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है। योग आवश्यक है क्योंकि यह हमें फिट रखता है, तनाव को कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है और एक स्वस्थ मन ही अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकता है। मॉडल टाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अंधेरी पश्चिम स्थित चाचा नेहरू उद्यान में आयोजित योगाथान सीजन 2 कार्यक्रम में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं। इस अवसर पर शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर, आयकर आयुक्त प्रीतम सिंह, प्राध्यापक अजय कौल समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे । अंत में कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नगरसेवक तथा संस्था के चेयरमैन देवेंद्र (बाला) आंबेरकर ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश ढेरे, महासचिव अशोक मोरे, सलाहकार संजीव कल्ले तथा अनिल राऊत का विशेष योगदान रहा