मुम्बई : पीएम केयर फंड में देगी एक करोड़ का योगदान करेगी परोपकार संस्था

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : महानगर की प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था परोपकार ने सदैव की भांति वैश्विक आपदा की इस घडी में मानवता की सेवा हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में एक करोड़ की धनराशि देने का निर्णय किया है।परोपकार के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल ने बताया कि उक्त फंड हेतु सदस्यों से धनराशि एकत्रित करने के साथ ही परोपकार की ओर से और भी शेष धनराशि का योगदान इसमें दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से प्रभावित गरीबों और जरुरतमंदों के लिए संस्था खाद्यान्न, भोजन, सैनीटाइजर की बोतलों, फेस मास्क एवं पानी की बोतलों का वितरण बडे पैमाने पर कर रही है।

एवं यह कार्य लाकडाऊन समाप्त होने तक जारी रहेगा। केजरीवाल ने बताया कि मुंबई महानगर के साथ ही ठाणे, भिवंडी एवं भायंदर में भी परोपकार द्वारा जीवनावश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।इसके अलावा मरीन ड्राइव पर कबूतरों को दाना डालने का कार्य निरंतर जारी है।गौरतलब है कि परोपकार ने हर राष्ट्रीय एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय आगे बढ़ कर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने सदस्यों के उदार सहयोग के बल पर लाखों रूपयों का योगदान किया है एवं यह पीडित मानवता की सेवा में सदैव अग्रणी रही है।