मुम्बई : रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए भायंदरवासियों को मुफ्त लीची बांट रहे हैं लल्लन तिवारी

संवाददाता : एसपी पांडेय

मुंबई: कोरोना महामारी की आपदा में परेशान लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ साथ संस्थाएं तथा सक्षम लोग सामने आ रहे हैं। भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा शिक्षासम्राट पंडित लल्लन तिवारी द्वारा भायंदरवासियों को मुफ्त लीची बांटने की आज शुरुआत की गई। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने लोगों से प्रतिरोधक क्षमता बढानेवाली चीजोँ का सेवन करने की बात कही है। यही कारण है कि उन्होंने आम लोगो को लीची बांटने का निश्चय किया।इस अवसर पर एड. राजकुमार मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, अभयराज चौबे, उपेन्द्र सिंह तथा संतोष तिवारी उपस्थित रहे।