मुरादाबाद।
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत
संपादकीय
मुरादाबाद:कोरोना संक्रमण का असर अब इसके खिलाफ जंग लड़ रहे वॉरियर्स पर भी साफ नजर आ रहा है. इसके चलते अब मुरादाबाद में एक डॉक्टर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ताजपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर निजामुद्दीन की आठ दिन पहले ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और वे तभी से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. 35 साल के निजामुद्दीन की मौत के बाद अब उनके परिवार के पांच लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. गौरतलब है कि मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक ये तीसरी मौत है।
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती एक COVID19 पॉजिटिव डॉक्टर का कल रात निधन हो गया,
वे गंभीर अवस्था में थे और पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनकी मौत कल रात को हुई: TMU मेडिकल कॉलेज में COVID19 से संक्रमित डॉक्टर की मौत पर मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ.एम.सी गर्ग।