चौकी पुलिस ने महिलाओं के साथ की बदसलूकी
विक्की शुक्ला/एस.पी.तिवारी
मैगलगंज-खीरी।किसी के द्वारा फ़र्ज़ी शिकायत पर कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी मुन्ना गुप्ता के घर घुस कर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा की गई बदसलूकी महिलाओं को भी धमकाया जिससे पूरा परिवार दहशत में।बीते दिन भी चौकी इंचार्ज ने चौकी पर बुलाकर व्यापारी को किया था बेइज्जत। व्यापारी मुन्ना गुप्ता ने कल पुलिस को कच्ची शराब बिकने की सूचना दी जिस पर पुलिस की छापेमारी में कच्ची शराब बरामद हुई थी जिसका मुकदमा भी थाने में है। पंजीकृत अब क्यों कि जो व्यक्ति कच्ची शराब का धंधा करता था उसको था स्थानीय चौकी पुलिस कर्मियों का संरक्षण उसी को पकड़ाना व्यापारी को महंगा पड़ा। अभी कुछ दिन पहले ऐसी ही अपनी हुई बेइज्जती से आहत युवक ने आडियो वायरल कर कर लिया था सुसाइड जिसमे दो सिपाही हुए थे लाइनहाजिर। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सबक नही ले रहे चौकी इंचार्ज किसी भी व्यक्ति की कर रहे खुले आम बेइज्जती। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी का खुला फरमान की अवैध शराब का काम करने वालों पर हो रासुका और गैंगेस्टर जैसी कार्यवाही पर चौकी इंचार्ज औरँगबाद तो जो इस अवैध काम को रुकवाने का प्रयास करे तो उसी को फ़र्ज़ी मुकदमे की धमकी घर घुस कर देने से नही चूक रहें है पीड़ित व्यापारी लगाए गा उच्चाधिकारियों से गुहार।