मॉडल फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था से लेखपालों ने किये हाथ खड़े।

 

अमेठी। जिले के सैनिक स्कूल कौहार में चल रहे मॉडल फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था से लेखपालों ने हाथ खड़े कर दिया। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष उग्रसेन सिंह व मंत्री अजय वर्मा ने उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया है । उनका कहना है कि वीरेंद्र शुक्ला लेखपाल द्वारा उक्त सेंटर 3 जुलाई से अपने पास से खर्च की व्यवस्था कर चलाया जा रहा था। आज तक एक भी पैसे का भुगतान नहीं किये जाने से लेखपाल अपने पास से व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा है कि इसके पहले लेखपाल महेंद्र शुक्ला व सरयू प्रसाद द्वारा किये गए खर्च का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। लेखपाल संघ ने ज्ञापन में कहा है कि या तो लेखपालों को सेंटर चलाने के लिए अग्रिम धनराशि दी जाय या यह कार्य किसी प्राइवेट एजेंसी को दे दिया जाय