गौरीबाजार(देवरिया)। घर जा रहे युवक को पहले से घात लगाए मनबढो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलवस्था में उसे सीएचसी गौरीबाजार ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से इलाज के बाद पीड़ित ने रविवार को स्थानीय थाने पहुच तहरीर दिया।
गौरीबाजार देवकुआ लगड़ी चौराहा निवासी पवन कुमार यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद किसी काम से 4 जून को गौरीबाजार रामपुर चौराहे पर फल लेने गए थे। वहां से घर वापस आ रहे थे। अभी वे मोटरसाइकिल से देवरिया गोरखपुर मार्ग पर देवगांव हनुमानजी के मंदिर के समीप पहुचे थे कि तभी पहले से घात लगाए कुछ युवको ने उनपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया,और मारपीट कर घायल कर दिए। जिससे उनके सर में चोट आई और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। घायलवस्था में स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार भर्ती कराया जहां से डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,इलाज करा पीड़ित ने थाने पहुच चार नामजद व पाँच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच किया जा रहा है।