Uncategorized
यूपी के थानों में तैनाती को लेकर एक और आदेश जारी
यूपी के थानों में तैनाती को लेकर एक और आदेश जारी
थाना प्रभारियों की तैनाती के आदेश के बाद सचिव ओपी वर्मा ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी
1- प्रदेश के चिन्हित दो तिहाई बड़े थानों में योग्य इंसपेक्टरों की ही होगी तैनाती । दरोगाओं को नही दिया जाएगा 2 तिहाई थानों का चार्ज ।
2- प्रदेश के चिन्हित एक तिहाई उन थानों में दरोगाओं को चार्ज दिया जाएगा जो पहले से चिन्हित है । और अच्छा काम करने वाले दरोगाओं को मिलेगा मौका।
3- अगर किसी थाने में 2 इंस्पेक्टर तैनात है तो थाना प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर को बनाया जाएगा
4- किसी भी थाने में दारोग़ा को थाने का चार्ज देकर इंस्पेक्टर को उसके नीचे नही तैनात किया जाना चाहिए ।