भगवती प्रसाद सोनी (महोबा)
एक दुर्दांत अपराधी की पटकथा राजू सिंह और अवनींद्र सिंह के ऊपर कई दर्जन हत्या लूट अपहरण जैसे मुकदमा पंजीकृत हैं योगी सरकार पर कौन मदद कर रहा है कि अपराधी खुलेआम घूम रहा है पूर्व की सरकारों में भी संरक्षण प्राप्त रहा है जिनके पास शस्त्रों का भंडारण है राजू सिंह उर्फ अवनेद्र सिंह के पास रिवाल्वर जो गलत तरीके से बनवाया गया 420 का मुकदमा पंजीकृत दूसरा शस्त्र दुनाली पत्नी रमा सिंह के पास जो हत्या के मुकदमे में विचाराधीन है लाइसेंस रिवाल्वर राइफल दोनाली पुत्र रुद्र प्रताप सिंह के पास m1 30 कार वाइन शस्त्र है जिसका लाइसेंस जिला प्रशासन निर्गत नहीं कर सकता है किंतु किया गया जो भारत सरकार द्वारा निषेध है ऐसे अपराधी पर जिला प्रशासन की नजर क्यों नहीं है जिला प्रशासन इन पर क्यों मेहरबान है छोटे-मोटे अपराधियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं बड़ों की चर्चा भी नहीं है पूर्व की सरकारें और अब योगी सरकार क्यों कार्यवाही नहीं करती किसका भय किस का संरक्षण प्राप्त है राजू सिंह जैसे अपराधियों को अब देखना यह है की योगी सरकार साक्ष्य के तहत क्या कार्यवाही सुनिश्चित करती है या पूर्व की सरकारों की भांति मूर्ख रहती है इतने बड़े अपराधी के पास इतने शस्त्र लाइसेंस कैसे यह एक संवेदनशील विषय है जिस पर जिला प्रशासन की नजर कभी नहीं सिर्फ ढकोसला योगी सरकार को गुमराह करता जिला प्रशासन महोबा बड़े अपराधियों को बचाया जा रहा है और छोटे-मोटे अपराधियों को पकड़ कर वाहवाही लूटी जा रही है